भरगामा प्रखंड में सोमवार की सुबह से कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। दिन में भी रात जैसा माहौल रहने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। पिछले दो दिनों से ठंड का यही हाल बना हुआ है। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, खरीदारी की रफ्तार धीमी दिखी।