गांव ताकलासर में 40 वर्षीय व्यक्ति के करंट की चपेट में आने से झुलसने का मामला सामने आया है जहाँ बेहोशी की हालत में परिजन जुगल सिंह को निजी वाहन की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुँचे. अस्पताल लेकर पहुँचे गोरुराम ने गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बताया कि जुगल सिंह घर पर ही कूलर का तार पलक में लगा रहा था कि तभी वह करंट की चपेट आ गया।