मधवापुर: बसवरिया गांव: महादलित बस्ती के लोगों ने सड़क के लिए एसएच सड़क को किया जाम
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना के बसवरिया महादलित बस्ती के लोगो में सड़क के लिए मंगलवार की सुवह SH सड़क को साहरघाट में जाम कर दिया। जाम से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटा लिया गया।