सरदारशहर: वार्ड 18 निवासी विवाहिता को कार और 5 लाख रुपये नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाला, दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
सरदारशहर पुलिस ने छह जनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 18 निवासी साक्षी जांगिड़ ने रिपोर्ट दी कि मेरी शादी लाडनूं निवासी रोबिन जांगिड़ के साथ 14 फरवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद अधिक दहेज की मांग को लेकर पति रोबिन, ससूर राजेन्द्र, सास सुमनलता, नणद खुशाली, नणदोई प्रकाश, दे