प्रणाम सागर महा मुनिराज का केसली नगर में हुआ भव्य आगमन आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के शिष्य शंका के समाधानकर्ता मुनिराज प्रमाण सागर जी का आज सुबह केसली में मंगल आगमन हुआ । जहां पर जगह जगह महा मुनिराज की भव्य स्वागत किया गया । शाहजपुरा तिराहा किया गया स्वागत विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जहां पर भक्तों द्वारा बुलडोजर से पुष्पों की बारिश की गई ।