अररिया: डीआरडीए सभागार में पॉश एक्ट पर एक दिवसीय संवेदनिकरण कार्यक्रम का आयोजन
Araria, Araria | Nov 18, 2025 समाहरणालय अररिया स्थित डीआरडीए सभागार में ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) कविता कुमारी की अध्यक्षता में पॉश एक्ट के उपर एक कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम, 2013 के तहत एक दिवसीय संवेदनिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी CDPO एवं महिला पर्यवेक्षिकाएँ शामिल हुईं।