बुधवार को दोपहर 12 बजे से तहसील रोड़ स्थित शा. स्वामी विवेकानंद कॉलेज में विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ग्रामीण युवा समन्वयक सोनू पाटीदार ने बताया कि कबड्डी, खो खो, बेड मेंडल, रस्साकसी, रेसलिंग व योगासन में मुकाबला करने के लिये नलखेड़ा व सुसनेर विकासखंड की 25 टीमें भाग ले रही है।