राऊ: शिलांग में लापता हुए इंदौर के रघुवंशी दंपति को एक सप्ताह बीता, अभी तक कोई सुराग नहीं, खोज जारी
Rau, Indore | Jun 1, 2025 इंदौर के कैट रोड निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पिछले एक सप्ताह से शिलांग में लापता हैं। दोनों को हनीमून मनाने शिलांग गए थे, जिसमें 23 मई से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। इस मामले को लेकर न सिर्फ स्थानीय पुलिस बल्कि इंदौर की क्राइम ब्रांच भी गंभीरता से जांच में जुटी है। जिसमें दंपति की गाड़ी जहां मिली थी, उसके आपस सर्चिंग को जा रही है।