दो पक्षो में मारपीट, छुईखदान थाने में मामला दर्ज #crime_news
शिकायत में बताया की खैरानवापारा तालाब के पास शाम 07.30 बजे करीब लोधेश्वर मंदिर के पास चाचा राकेश जंघेल, कमलेश्वर जंघेल व अन्य लोग के साथ बैठा था कि उसी समय ग्राम नर्मदा के अल्ताफ खान और तौफिक मिर्झा आये और दोनो ने बिना कारण के अश्लील गाली देते हुए जान से मार देंगे कहते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे मेरे सिर मे बाये तरफ चोटे आई है। मामले पर छुईखदान पुलि