चंदिया: चंदिया वन परिक्षेत्र में करंट से 8 वर्षीय नर बाघ टी185 की संदिग्ध मौत, वन विभाग शिकारियों की तलाश में
Chandia, Umaria | Dec 14, 2025 उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़े चंदिया वन परिक्षेत्र के जंगल में बाघ टी-185 की करंट लगने से मौत हो गई है। शनिवार को मिले बाघ के शव का आज रविवार दोपहर करीब 12 बजे डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया वन विभाग शिकारियों की तलाश में जुट गया है। डॉग स्क्वॉड की टीम भी सर्चिंग कर रही है।