जनता को मिलेगी राहत जर्जर तार बदले जाएंगे और हर गांव तक पहुंचेगी सुचारू बिजली चालकुसा पावर सब स्टेशन चलकुसा सब स्टेशन में कोडरमा जिला से आ रही लाइन को हटाकर अब बरकट्ठा बड़ी डीवीसी से 33000 की नई लाइन जोड़ने का निर्देश दिया गया बरकट्ठा हर टाटीझर को सब प्रखंड में चल रहे विद्युतीकरण कार्य की गन समीक्षा की गई।