बिंदकी: बिंदकी, खजुआ व मिराई सहित विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी वितरण का आयोजन, हजारों लोगों ने पाया प्रसाद और हुए धन्य
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बा, खजुहा कस्बा एवं मिराई गांव में गुरुवार को दिन में करीब 2 बजे से खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद पाया और धन्य हुए। खजुहा कस्बे में उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा खिचड़ी बांटी गई। इसी प्रकार बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड में दो स्थानों पर एवं मिराई गांव में खिचड़ी बांटी गई।