गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कासिमाबाद क्षेत्र के बेलसड़ी गांव के पास शनिवार की शाम 4 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, ट्रैक्टर लदे एक ट्रेलर का टायर अचानक फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में देखते ही देखते आग लग गई। आग की लपटों में ट्रेलर और उस पर लदे सभी 6 ट्रैक्टर जलकर पूरी तरह खाक हो गए।