दावथ: बभनौल अड्डा के समीप एन एच 120 पर ऑटो की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी
Dawath, Rohtas | Nov 20, 2025 दावथ प्रखंड क्षेत्र के बभनौल अड्डा पर ऑटो एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार जयप्रकाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिनको मौके से डॉयल 112 की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ लाया । प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कवई निवासी जयप्रकाश पशुपालन विभाग में डाटा ऑपरेटर के रूप में दा