वन विभाग ने गुरुवार की रात्रि लगभग 8 बजे दशरथपुर स्टेशन के समीप एक गोदाम के पास छापेमारी कर अवैध रूप से जमा की गई शीशम की लकड़ी को जब्त किया है। इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सरकारी जमीन पर लगे शीशम के पेड़ों की अवैध कटाई कर लकड़ियों को एक निजी गोदाम के आसपास जमा किया गया है।