विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर गढ़ी उपखण्ड के अंतर्गत भीमपुर मंडल के गांव आसन में सर्व समाज के समाजजनों की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे शिव मंदिर परिसर मे संपन्न हुई। बैठक मे भीमपुर मंडल से जुड़े सभी गावों के सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। और इस विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर के कार्यक्रम पर चर्चा कर कमेटीयों का गठन कर सभी जो जिम्मेदारीया सौपी गई।