रोहड़ू: रोहडू विधानसभा क्षेत्र के घर गरटून गांव में आज भादू मेले को ग्रामीणों ने बड़ी धूमधाम से मनाया
Rohru, Shimla | Sep 16, 2025 आज मंगलवार को 7:25 के आसपास रोहडू विधानसभा क्षेत्र के गरटून गांव में ग्रामीणों के द्वारा हर वर्ष की भांति लगने वाले भादू मेंले को इस वर्ष भी ग्रामीणों के द्वारा बडी धूमधाम के साथ बनाया गया। जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वही यहां पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को भादू मेंले की ढेरों शुभकामनाएं दी। वहीं यहां पर देवताओं का भी लिया आशीर्वाद।