महेश्वर: माँ नर्मदा की जलधारा हजारों दीपों से जगमगाई, काकड़ आरती और आतिशबाजी ने बनाया मनमोहक माहौल
मंडलेश्वर। आध्यात्मिक नगरी मंडलेश्वर में वैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर, मंगलवार की रात्रि 7 बजे के लगभग माँ नर्मदा के पावन राम घाट पर भव्य 'दीप पर्व महोत्सव' का आयोजन किया गया ।