पिपरिया दियारा में शनिवार पूर्वाहन करीब 11.30 बजे चूल्हे की चिंगारी से भीषण आग लग गया.घर में लगी आग बाथन तक पहुंच गया. इसमें 5 सगे भाइयों के घर और बथान जल गए. करीब एक दर्जन मवेशी झुलस गए, जबकि अनाज, कपड़े और घरेलू सामान राख हो गया. लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. प्रशासन ने पीड़ितों को तिरपाल, कंबल और झुलसे मवेशियों का इलाज उपलब्ध कराया है.