विदिशा नगर: विदिशा में तारण तरण जयंती का चल समारोह निकाला गया, सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए
तारण तरण जयंती की 577 वीं जयंती आज शहर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाई गई। तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत रविवार दोपहर 12:00 बजे भव्य चल समारोह से हुई। चल समारोह अरिहंत विहार से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुआ तरण भवन पहुंचा।इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। तरण भवन में आगे के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।