केशकाल ब्लॉक के छिंदली कोपरा में आयोजित एक दिवशीय कब्बडी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार की रात किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम बड़े ठेमली की टीम रहे जिसे प्रथम 8000 रुपए, द्वितीय स्थान पर धामनपूरी जिसे 5000, तृतीय स्थान पर डोंगई पारा जिसे 3000 और चतुर्थ स्थान पर छिंदली की टीम रही जिसे 1500 दिया गया