रोहतक: रोहतक के सैमान गांव में गंदा पानी आने से परेशान लोग, सरकारी नल से पानी भरना छोड़ा, डीसी से लगाई गुहार
Rohtak, Rohtak | Nov 24, 2025 रोहतक जिले के सैमान गांव में पीने का गंदा व बदबूदार पानी आने से लोग परेशान है आलम यह है कि लोगों ने सरकारी नल से पानी भरना ही छोड़ दिया है जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कहा की सप्लाई का गंदा पानी काफी समय से आ रहा है जिसकी शिकायत डीसी को भी की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ अब पानी तो आ रहा है लेकिन लोगों ने भरना छोड़ दिया क्योंकि यह पानी किसी काम का नहीं।