रीगा: किसान भाई आधुनिक मशीनों पर 60% तक सब्सिडी का उठाएं फायदा, कम होगी मेहनत और बढ़ेगा उत्पादन!
सीतामढ़ी जिले में गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ना उद्योग विभाग ने आधुनिक कृषि यंत्रों पर 50 से 60 प्रतिशत तक अनुदान देने की योजना लागू की है। वर्ष 2025-26 के तृतीय रैंडमाइजेशन में कुल 9 प्रकार के आधुनिक गन्ना कृषि यंत्रों के लिए 154 किसानों का चयन किया गया है। चयनित किसान SuMech पोर्टल पर सूचीबद्ध अधिकृत विक्रेताओं से यंत्र खरीद सकेंगे। स्वीकृति पत्र की