अमरपुर थाना क्षेत्र के जैठोर स्थित चांदन नदी में गुरुवार दिन के करीब 3:00 बजे सिकानपुर गांव से यज्ञ देखने आ रहे चार बच्चे नदी में डूब गए। जिसमें दो बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। वहीं अन्य दो बच्चे उदय यादव की पुत्री राखी कुमारी तथा रूपेश यादव की पुत्री निशा कुमारी की मौत हो गई।