स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ता आशंकित है उन्हें शक है कि यह मीटरजब लगेंगे तो उनकी जेब पर खर्च बढ़ेगा बिजली कंपनी तमाम सफाई दे रही है पर लोग सबसे पहले कर्मचारियों को यहां मीटर लगाने की मांग कर रहे हैं अब कंपनी ने तय किया है की सबसे पहले स्मार्ट मीटर उनके अधिकारी और कर्मचारियों के यहां लगाए जाएंगे ताकि लोगों की आशंका दूर हो सके ऊर्जामंत्री नेइसे सही बताया है