सूरतगढ़: इंदिरा सर्किल की बदहाली को लेकर भूख हड़ताल का मामला, विभिन्न संगठनों की बैठक में 1 दिसंबर को सड़कें जाम करने का एलान
सूरतगढ़ मे इंदिरा सर्किल के बदहाल स्थिति को लेकर समाजसेवी जेपी गिला की भूख हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही। इस बीच धरनास्थल पर दोपहर के समय पूर्व विधायक ने बैठक बुलाते हुए आगामी रणनीति पर चर्चा की। वक्ताओं ने सर्किल और सर्विस रोड के निर्माण की मांग दोहराई। इसके लिए प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए 1 दिसंबर से सड़के जाम करने की चेतावनी दी गई।