केतार थाना क्षेत्र के राजघाटी के समीप एक सीमेंट लादा ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक सहित अन्य लोग बार-बार बच गये। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर भवनाथपुर से पाचाडुमर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में घाटी के समीप ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गई। ट्रैक्टर पलटने से पूर्व चालक उस पर से कूद गया था। इस वजह से इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है।