जय स्तंभ चौक से इंडियन बैंक के बीच स्कूली बसों से लगा जाम, स्थानीय निवासी और दुकानदार परेशान
सतना शहर में जिला प्रशासन के द्वारा भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।लेकिंन सुबह शाम स्कूली बसे शहर में जाम का कारण बनी हुई है।उसी क्रम में शुक्रवार की शाम प्राइवेट विद्यालयों की स्कूली बसों की वजह से जय स्तंभ चौक से इंडियन बैंक के मध्य लगा लंबा जाम।जिस वजह से दुकानदारो के साथ स्थानीय निवासी हो रहे परेशान।