सुबह 9 बज चुके हैं और असमान से लेकर धरती तक घने कोहरे की सफेद चादर ने पूरी तरह से ढक रखा है, इधर सड़कों में वाहनों के पहिए एक दम थम से गए हैं सिर्फ जरुरतमंद लोग ही वाहनों की डेड लाइट जलाकर सड़कों में दम भर रहे हैं, आम जन अपने अपने घरों में कैद हैं, ठंड से बचाव के लिए अलाव का ले रहे हैं सहारा...!