आरा: मायके से ससुराल देवर के साथ बाइक से जा रही महिला धोबहां बाजार के पास बाइक से गिरकर घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Arrah, Bhojpur | Dec 1, 2025 धोबहां थाना क्षेत्र के धोबहां गांव से महिला राखी देवी अपने देवर सागर के साथ बाइक पर बैठकर अपने ससुराल पिरौटा जा रही थी तभी धोबहां बाजार के पास बाइक से महिला गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई घायल महिला को परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।