जसवंतनगर: जसवंतनगर के मोहल्ला कटरा बिल्लोचियान के बिजली ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बिजली हुई ठप
बिजली ट्रांसफार्मर अचानक आग पकड़ने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग घटना देख घरों से बाहर निकले और बिजली विभाग को सूचना दी। अवर अभियंता कौशल पांडे की टीम मौके पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति बंद कर आग बुझाने लगी। जब आग नियंत्रित न हो सकी, तब फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीम के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा टल गया।