कुटुंबा: कुटुंबा के कंटेनर चालक की यूपी में सड़क हादसे में हुई मौत, हरदता गांव में पसरा मातम
कुटुंबा के एक कंटेनर चालक की यूपी में हुई सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदता गांव निवासी ओम उपाध्याय के पुत्र 22 वर्षीय अजीत कुमार उर्फ भोलू के रूप में की गई। हादसा शुक्रवार के सुबह 7:30 बजे यूपी के मिर्जापुर जिला अंतर्गत कछवां थानाक्षेत्र के कटका गोदाम के पास एनएच 19 पर हुई।