रामपुर मंडल के पीपरदाग और बनुआडीह में प्रदीप वर्मा फाउंडेशन द्वारा हाकेदाग पंचायत के विभिन्न गांव की जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण कर ठंड से राहत पहुंचाने का कार्य किया गया । इस सेवा कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अमित बेदिया, सिल्ली अध्यक्ष अम्बुज रजक, शिबू हजम एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।