बहराइच: शीबाहबीब हॉस्पिटल के पास अनियंत्रित वैन से 10 वर्षीय मासूम को रौंदने पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सलारगंज स्थित शिव हबीब हॉस्पिटल के पास 13 नवंबर को 10 वर्षीय मासूम को अनियंत्रित वैन से रौंदने के मामले मे थाना दरगाह पुलिस ने मासूम के परिजनो की तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले मे जानकारी देते हुए मासूम की चाची ने मंगलवार को बताया कि घटना 13 नवंबर को हुई थी जब मासूम सामान लेने गई थी।