सरवाड़: गोयला मिनी सचिवालय परिसर में फसल बीमा कंपनी सरवाड़ तहसील समन्यवक धर्मपाल सिंह खंगारोत ने मौजूद कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों की बैंक में KCC बनी हुई है, उनकी बीमा प्रीमियम सीधी बैंक खाते से कट जाती है। इसी तरह जिन किसानों ने केसीसी नहीं बना रखी है, वे किसान ई-मित्र, सीएससी या बैंक में जाकर अपनी लंबी फसलों का बीमा करवा सकते हैं।