बागीदौरा: बड़ोदिया गांव में सड़क पर उड़ने वाली धूल से बचने के लिए व्यर्थ बहाया जा रहा हजारों लीटर पानी, टुटी सड़क से आमजन परेशान
बड़ोदिया गांव की मुख्य सड़क को देख ऐसा ही लगेगा की शायद सड़क चोमासा मना रही हैं बड़ोदिया बस स्टैंड से बायपास तक टूटी हुई सड़क पर दिन भर सड़क के किनारे रहने वाले आज शनिवार दोपहर 1बजे बताया कि व्यापारीयों ने सड़क पर पानी का छीढकाव किया जाता है । पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन पटेल व पूर्व उपसरपंच योगेश कलाल ने बताया कि पिछले तीन चार साल से सड़क पर डामर गायब हो गया