जिले के औद्योगिक क्षेत्र में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम निर्माण उद्योगों के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में उद्योगों को गुणवत्ता आधारित उत्पादन, शून्य दोष एवं शून्य प्रभाव की अवधारणा तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यशाला में उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक दिनेश मर्सकोले उपस्थित रहे।