कायमगंज: गांव उम्मरपुर में ट्रांसफार्मर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, लगभग 100 घरों की बिजली आपूर्ति हुई ठप
थाना नवाबगंज के गांव उमरपुर में सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे 100 केवीए के एक ट्रांसफार्मर में संदिग्ध परिस्थितियों आग लग गई। लगभग 100 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी। उन्होंने लाइनमैन मंजेश कुमार को घटना से अवगत कराया। नोडल अधिकारी गोपाल मिश्रा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही लाइनमैन को मौके पर भेज दिया गया है