फागी: फागी से रेनवाल के बीच मिट्टी की ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी रोडवेज बस, एक दर्जन यात्री हुए घायल
Phagi, Jaipur | Oct 25, 2025 जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर फागी से रेनवाल के बीच आज शनिवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे मिट्टी की ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी रोडवेज बस, हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल, घायलों का फागी व जयपुर में चल रहा है उपचार, घायलों में तीन यात्री मालपुरा क्षेत्र के कांटोली निवासी भी शामिल