थाना करैली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-124/2025 धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2)/308(5)/61(2) बी0एन0एस0 में 01 वांछित अभियुक्त अरूण कुमार को मुखबिर की सूचना पर रेलवे डाट पुल बक्सी मोढ़ा के पास थाना क्षेत्र करैली से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।