पिंडवाड़ा: सरुपगंज थाने के पास बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में एक युवती सहित चार लोग हुए घायल, मौके पर एलएनटी की एंबुलेंस पहुंची
सरुपगंज थाना क्षेत्र के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी जिसे बाइक पर एक युवती चार लोग घायल हो गए थे बसंतगढ़ निवासी मीणा पुत्री खीमाराम, देलदर जोड़ फली निवासी सोनाराम पुत्र लादूराम , दीपेश पुत्र देवाराम, भारजा जोड़ फली निवासी राजूराम पुत्र पुनाराम घायल हो गए थे सभी को एलएनटी के एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया था गंभीर घायलों को अधिक उपचा