जन्दाहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर जन्दाहा NH 322 के सलहा के पास बुधवार की शाम अज्ञात ट्रक नें साईकिल सवार व्यक्ति कों रौद दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गया।वही मृतक की पहचान महनार के जावज निवासी सहदेई शर्मा के 62 वर्षीय पुत्र गन्नू लाल शर्मा बताया गया है।जन्दाहा थाना की पुलिस नें कागजी प्रकिया कर शव कों पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है