कर्रा: राष्ट्रीय स्तर पर ड्रेगन बोट में गोल्ड मेडल जीतकर हरी मुंडा ने खूंटी जिले का नाम रौशन किया
Karra, Khunti | Dec 1, 2025 प्रखंड के दिवरी गांव के युवक हरी मुंडा ने राष्ट्रीय स्तर पर ड्रेगन बोट (नौकायन) में गोल्ड मेडल लाकर खूंटी जिला के साथ प्रखंड व गांव का नाम रौशन करने के खुशी में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने हरी मुंडा को सम्मानित किया. हरी मुंडा ने बताया कि एक गांव का लड़का किस तरह ड्रेगन बोट खेल खिलाड़ी बना. और राष्ट्रीय स्तर के ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर