सिवनी: सिवनी रैक प्वाइंट पर पहुंची 2395 मीट्रिक टन यूरिया, किसानों को समय पर उपलब्ध कराने की तैयारी
Seoni, Seoni | Dec 17, 2025 सिवनी जिले के किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को सिवनी रैक प्वाइंट पर एचयूआरएल कंपनी की रैक से 2395 मीट्रिक टन यूरिया पहुंचा। कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में प्राप्त इस यूरिया का वितरण डबल लॉक, सहकारी समितियों, मार्केटिंग समिति, एमपी एग्रो एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किया जाएगा।