मोहनिया: मोहनिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत डेढ़ साल पहले खोया मोबाइल बरामद कर धारक को लौटाया, चेहरे पर आई खुशी
Mohania, Kaimur | Nov 23, 2025 मोहनिया थाना क्षेत्र के नरौरा निवासी शिवशरण प्रसाद का डेढ़ साल पहले गांव के रास्ते में मोबाइल कहीं गिर गया था जिसे मोहनिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद करते हुए रविवार के संध्या 4:10PM पर मोहनिया थाने पर धारक को मोबाइल लौटाया जिसके बाद शिव शरण प्रसाद के चेहरे पर खुशी देखी गई।