मरका गांव निवासी योगेंद्र पाल पुत्र चुन्ना पाल उम्र करीब 21 वर्ष यह आज मंगलवार की शाम करीब 6 बजे पार्सल देने के बाद बाइक द्वारा बबेरू जा रहा था। तभी थरथुवा मोड़ के पास अचानक जंगली जानवर आ गया जिससे टकराकर घायल हो गया जिसको CHC बबेरू मे भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया है।