राहतगढ़: मूंडरी गांव में अज्ञात कारणों से मक्के के भुट्टे की फसल जली, ₹90-95 हजार का नुकसान
फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि,19 अक्टूवर को फरियादी ने अपने खेत में 10,12 ट्राली मक्के की फसल के भुट्टे कटवाकर सूखने के लिये रखे थे,,आज शनिवार को सुबह फरियादी के चाचा ने खेत मे जाकर देखा तो भुट्टे के ढेर में आग लगी हुई थी,,गांव के लोगो ने मिलकर जैसे तैसे आग बुझाई,लेकिन जब तक काफी नुकसान हो गया था,,करीब 7,8 ट्राली भुट्टे की फसल जलकर खाक हो गई।