त्रिवेदीगंज क्षेत्र की कोलाहदा ग्राम पंचायत में नव वर्ष के अवसर पर युवा समाजसेवी अधिवक्ता अविन्द बाजपेई ने गुरुवार करीब 2 बजे घर घर जाकर जरूरत मंदो को शॉल वितरित किए। उन्होंने घर-घर जाकर यह वितरण किया। कड़ाके की ठंड में शॉल मिलने से ग्राम वासियों को काफी राहत मिली और बुजुर्गों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।