पोइंधा गांव: तालाब में गिरी बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली, 32 वर्षीय चालक लापता
सतना जिले के कोलगवां थाना अंतर्गत बाबूपुर चौकी के नजदीकी गाव पोइंधा के तालाब में एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ जा गिरा।इस हादसे में चालक नन्हू सिंह पिता श्याम नारायण सिंह उम्र 32 वर्ष हुआ लापता। घटित हुआ।बाबूपुर चौकी में पदस्त स्टाफ ने जेसीव्ही मशीन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को निकाला बाहर।लेकिन ख़बर मिलने तक ट्रैक्टर चालक का पता नही चल सका है।