कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के आसना गांव में बोदरवार से तिन्हवा की ओर रविवार दोपहर जा रही गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे एक घर के बरामदे में जा घुसी। हादसे के दौरान ट्रैक्टर चालक ने समय रहते ट्रॉली से कूदकर अपनी जान बचा ली। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है। पुलिस जाँच जारी।